तिब्बत के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में 54.7 अरब युआन का निवेश

2021-05-29 18:20:50

तिब्बत के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में 54.7 अरब युआन का निवेश_fororder_news 6

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पाँच सालों में तिब्बत के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में 54.7 अरब युआन का निवेश किया गया। ग्रामीण मार्गों की कुल लम्बाई 89 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गई, जो 30 प्रतिशत बढ़ी है। 654 जिले-कस्बों और 4094 गांवों में में पक्की सड़कें उपलब्ध हो चुकी हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुरक्षा की समस्या पूरी तरह से हल हो गई है, और मुख्य पावर ग्रिड सभी काउंटियों और प्रमुख शहरों को कवर करता है।

तिब्बत में कृषि और पशुपालन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण प्राप्त उपलब्धियों से एक तरफ किसानों और चरवाहों के जीवन, उत्पादन तरीकों में बदलाव आया है, दूसरी तरफ आर्थिक सामाजिक विकास में मजबूत प्रेरित शक्ति भी संचार हुई है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (नवम्बर 2012) के बाद से लेकर अब तक, तिब्बत ने 18,100 से अधिक ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजनाओं को लागू करने के लिए 5.11 अरब युआन का निवेश किया है। पूरे स्वायत्त प्रदेश में ग्रामीण पेयजल सुरक्षा की दर 99 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रमुख जल संरक्षण परियोजनाओं के निर्माण को लगातार मजबूत किया गया है, खेती योग्य भूमि में प्रभावी सिंचाई क्षेत्र करीब 48,667 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।

अब तिब्बत के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों में सभी प्रशासनिक गांवों में मोबाइल सिग्नल उपलब्ध है। ऑप्टिकल फाइबर की ब्रॉडबैंड पहुंच दर 99 प्रतिशत है, और आधुनिक संचार नेटवर्क प्रणाली से तिब्बत "सूचना एक्सप्रेसवे" में प्रवेश कर चुका है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम