20 मई 2021

2021-05-20 10:46:32

अनिलः प्रोग्राम शुरू करते हैं। ब्रिटेन 31 अक्टूबर को निश्चित रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) को छोड़ देगा.यह जानकारी ब्रेक्सिट के ब्रिटिश राज्य सचिव स्टीफन बर्कले ने दी.समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासिदस से मुलाकात के बाद बर्कले ने कहा कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर को बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ को छोड़ देगा. बर्कले ने कहा कि वह बहुत मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए राष्ट्रपति के आभारी हैं. बर्कले ने कहा, "उन्हें ब्रेक्सिट से संबंधित मुद्दों की गहरी समझ है और इस सौदे के लिए प्रधानमंत्री की भी इच्छा है. इस मुद्दे पर राष्ट्रपति के काम की निश्चित रूप से सराहना की गई, क्योंकि दोनों पक्ष एक सौदा करना चाहते हैं.इसमें दोनों पक्षों की रुचि है और हम इसी पर काम कर रहे हैं." बर्कले ब्रेक्सिट मुद्दों पर चर्चा करने के लिए साइप्रस की यात्रा पर हैं.

एक विभागीय प्रवक्ता ने लंदन में साइप्रस समाचार एजेंसी को बताया कि यह यात्रा यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ ब्रिटिश सरकार के अनुबंध पर आधारित है. ब्रिटेन ने गारंटी दी कि उनके देश में रहने वाले साइप्रस के लोग प्रभावित नहीं होंगे.वहीं साइप्रस ने गारंटी दी कि द्वीप पर रहने वाले लगभग 80 हजार ब्रिटेन के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बाधित नहीं होगी. ब्रेक्सिट मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हमने ब्रिटेन में रहने और काम करने वाले 30 हजार साइप्रस नागरिकों के लिए स्पष्ट तौर पर एक गारंटी दी है. उनके पास ब्रेक्सिटके तहत वैधानिक तौर पर काम करने, पढ़ाई करने, लाभ एवं सेवाओं तक पहुंचने के पूर्ण अधिकार होंगे."

नीलमः वहीं यूनिवर्सल पेइचिंग रिजॉर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की गई कि यूनिवर्सल पेइचिंग रिजॉर्ट 2021 में आधिकारिक रूप से खुलेगा. यूनिवर्सल पेइचिंग रिजॉर्ट पेइचिंग के दक्षिण-पूर्व में स्थित है, जो कुल 120 हेक्टेयर में फैला हुआ है. पेइचिंग यूनिवर्सल स्टूडियो दुनिया का पांचवां और एशिया का तीसरा यूनिवर्सल स्टूडियो है.

इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद वह अमेरिका के यूनिवर्सल स्टूडियो को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे बड़ा यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क बनेगा.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पेइचिंग यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क में हॉलीवुड , जुरासिक पार्क , वॉटर वर्ल्ड, कुंगफू पांडा , हैरी पॉटर का मैजिक वल्र्ड , ट्रांसफॉर्मर्स और मिनियन पार्क कुल सात स्थल शामिल होंगे

अनिलः वहीं दिल्ली से इस्तांबुल जा रही इंडिगो (Indigo) फ्लाइट सवारियों का सामान ले जाना भूल गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर #shameonindigo ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. मामला 15 सितंबर 2019 का है. इंडिगो की दिल्ली-इस्तांबुल फ्लाइट (Delhi-Istanbul Flight) में करीब 130 पैसेंजर थे, जिनका सामान फ्लाइट अपने साथ ले जाना भूल गई. इस एयरप्लेन में बैठे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जमकर निकाला.

इस फ्लाइट में मौजूद चिन्मय दबके ने ट्वीट कर कहा कि 'इंडिगो फ्लाइट 6ई में दिल्ली से इस्तांबुल पहुंचा. जब हम बेल्ट के पास अपने लगेज का इंतज़ार कर रहे थे, तभी हमें एक पेपर का टुकड़ा मिला. एयर लाइन फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों का लजेग लोड करना भूल गई थी. एक भी पैसेंजर को उनका सामान नहीं मिला. इंडिगो इस तरह की गलती कैसे कर सकती है. मेरे पिता की जरूरी दवाइयां लगेज बैग में है. वो डायबिटिज़ के मरीज़ हैं, उन्हें रोज़ाना डोज़ लेने होते हैं. इस फ्लाइट में कई पैसेंजर ऐसे हैं, जिनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी हैं, वो अपने लगेज के बिना कैसे आगे बढ़ेगें?'

नीलमः एक समय था जब जानवर पूरी दुनिया में सर्कस का एक बड़ा हिस्सा होते थे. लेकिन जानवरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आने के बाद आयोजकों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उसके बाद छोटे अफ्रीकी हाथियों को चिड़ियाघरों और सर्कसों में नहीं बेचा जा सकता था. ब्रिटेन ने यात्रा सर्कसों को प्रतिबंधित कर दिया और अब इस बात की संभावना है कि डेनमार्क जल्द इसको फॉलो करेगा.अब डेनमार्क की सरकार ने आखिरी 4 सर्कस के हाथियों को खरीदा है. बीबीसी के मुताबिक इन हाथियों के लिए सरकार ने सरकुस ऐरेना और सरकुस ट्रापेज को 11 मिलियन डेनिस क्रोनर(11 करोड़ रुपए से ज्यादा) अदा किये हैं जिससे यह जानवर अब रिटायर हो सकें.

रिपोर्ट के मुताबिक 'एनीमल प्रोटेक्शन डेनमार्क' नाम का एक समूह इन हाथियों की तब तक देखभाल करेगा जब तक उनका नया घर निश्चित नहीं हो जाता. सरकार ने उन चिड़ियाघरों से आवेदन मांगे हैं जो जानवरों को लेना चाहते हैं. एक स्थान 440-हेक्टेयर का क्नूथनबोर्ग सफारीपार्क है जो हाथियों को एक खुश और शांतिपूर्ण रिटायरमेंट का वादा करता है.

अनिलः वहीं मध्य प्रदेश,महाराष्ट्रऔर छत्तीसगढ़ में पोला बहुत ही पॉपुलर त्योहार है. इस त्योहार को किसानों द्वारा मनाया जाता है. जिसमें वह अपने बैलों की पूजा करते हैं और उन्हें तरह-तरह की चीजें खिलाते हैं. इसमें एक और रिवाज है जिसे बेल पूजा कहते हैं. इसमें घर के सदस्य अपनी सोने की चीजों को इकट्ठा करते हैं और उन्हें बैल के सिर से लगाकर दुआ मांगते हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रायटे वाघापुर गांव में बाबूराव शिंदे की पत्नी इसी रीति रिवाज को पूरा कर रही थीं. उन्होंने अपने 1.5 लाख रुपए के सोने के मंगलसूत्र को बैल के सिर पर लगाया और फिर भूल से उस मंगलसूत्र को मीठी चपाती की प्लेट में रख दिया. यह वही प्लेट थी जिसे बैल को खिलाना था.

इस दौरान पावरकट हो गया और बाबूराव की पत्नी घर के अंदर मोमबत्ती लेने के लिए चली गईं. लेकिन जब वह वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि मीठी चपाती की प्लेट पूरी तरह साफ है और उसमें मंगलसूत्र भी नहीं है. उन्होंने अपने पति बाबूराव को आवाज दी और फिर दोनों लोगों ने देखा कि सोने के मंगलसूत्र को बैल चबा रहा था और अब वह पूरी तरह से खराब हो गया था.

ज्वेलरी के बचे हुए हिस्से की खोज करने के लिए पति और पत्नी 8 दिनों तक बैल के गोबर में आभूषण ढूंढते रहे लेकिन उन्हें वह नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने बैल को पशु चिकित्सक के पास ले जाने का फैसला किया. आवश्यक परीक्षण किए जाने के बाद, पशु चिकित्सक, डॉ नेने ने बैल पर ऑपरेशन किया और मंगलसूत्र निकाल लिया. यह बैल के आमाशय में फंस गया था. बैल अब ठीक हो रहा है और उसे दो महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है।

नीलमः क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान अपना बर्थडे का खाना खाने के बाद मर सकता है. लेकिन लंदन के 18 साल के ओवन कैरी (Owen Carey) के साथ ऐसा तब हुआ जब वह एक ब्रिटिश बर्गर चेन बायरोन में बर्थडे पर खाना खाने गये थे. पीपल.कॉम के मुताबिक कैरी ने रेस्टोरेंट में बताया था कि उन्हें दूध से बनी चीजों से एलर्जी है. फिर भी रेस्टोरेंट ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. यूके प्रेस ऐसोसिएशन के मुताबिक कैरी की मौत की जांच करने वाले अधिकारी ने कहा कि घटना 22 अप्रैल 2017 की है. कैरी अपना 18वां जन्मदिन मना रहे थे. जब उन्होंने रेस्टोरेंट को बताया कि उन्हें दूध से बनी चीजों से एलर्जी है तो रेस्टोरेंट ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका किया हुआ ऑर्डर बिल्कुल सुरक्षित है।

लेकिन आधा ग्रिल्ड चिकन बर्गर खाने के कुछ समय बाद ही कैरी को एलर्जी के लक्षण महसूस होने लगे. कैरी को नहीं पता था कि उसमें मसालेदार बटरमिल्क है. द गार्जियन के मुताबिक कैरी उस दिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे और वह भोजन के बाद लंदन एक्वेरियम में जाते समय उनकी बाहों में ही गिर गए.

अनिलः मेडिकल सहायकों ने कैरी को प्राथमिक उपचार दिया लेकिन 45 मिनट बाद ही सेंट थॉमस हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई. बीते शुक्रवार को कैरी की मौत की जांच करने वाले अधिकारी ब्रिओनी बालार्ड ने कहा कि यह एक दुखद घटना है.

सीएनएन के मुताबिक बालार्ड ने साउथवार्क कोरोनर कोर्ट में अपनी जांच में कहा कि मृतक ने स्टाफ को उसकी एलर्जी के बारे में बताया था. लेकिन मीनू में यह सुनिश्चित किया गया था कि मृतक द्वारा चुने गए खाने में कोई एलर्जी वाला तत्व नहीं है. मृतक को सूचित नहीं किया गया कि उसके खाने में एलर्जी वाला तत्व है. बैलार्ड के बयान में कहा गया है कि मृतक को दूध से बनी चीजों से एलर्जी थी जिसकी वजह से उसे परेशानी हुई और उसकी मौत हो गई.

नीलमः वहीं फेसबुक अपने मंच पर हानिकारक कंटेंट को सीमित करने के लिए कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि प्रामाणिकता की कमी वाले पोस्टों की पहुंच को वह सीमित कर सकती है. फेसबुक की उपाध्यक्ष (ग्लोबल पॉलिसी मैनेजमेंट) मोनिका बिकर्ट ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग जो सामग्री फेसबुक पर देख रहे हैं, वह प्रामाणिक हो. हम मानते हैं कि प्रामाणिकता पोस्ट साझा करने के लिए एक बेहतर वातावरण बनाती है, और इसीलिए हम नहीं चाहते कि लोग फेसबुक का उपयोग गलत तरीके से करें."

अपने सामुदायिक मानकों को अपडेट करते हुए फेसबुक ने कहा कि वह पोस्टों को सीमित करने के लिए प्रामाणिकता के अलावा तीन अन्य मूल्यों पर भी गौर करेगी, जिसमें सुरक्षा, गरिमा और निजता भी शामिल है.

बिकर्ट ने कहा, "अभिव्यक्ति के लिए प्रतिबद्धता सर्वोपरि है, लेकिन हमने देखा हैं कि इंटरनेट दुरुपयोग के लिए नए और व्यापक अवसर पैदा करता है."

फेसबुक ने कहा कि वह अपने प्लेटफार्म को एक सुरक्षित जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

अनिलः वहीं जापान में 100 साल या इससे ज्यादा आयु के लोगों की संख्या पहली बार 70,000 के पार हो गई है. जापान में बुजुर्ग समाज में लगातार 49वें साल बढ़ोतरी हुई है, जिसका जन्म दर कम बना हुआ है. सरकारी आंकड़ों ने यह जानकारी दी.

क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य, श्रम व कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार 100 साल के महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, जो कुल 71,238 में से 88.1 फीसदी है.

यह आंकड़ा 1989 में 3,078 के 100 साल की आबादी से लगभग 23 गुना बढ़ोतरी को प्रदर्शित करता है। 100 साल की उम्र तक पहुंचने वाली महिलाओं की कुल संख्या 62,775 है. इस तरह के पुरुषों की संख्या 8,463 है, इसमें 132 की बढ़ोतरी हुई है.

116 साल की बुजुर्ग काने तनाका फुकुओका की निवासी जो सबसे ज्यादा बुजुर्ग जापानी हैं. उनका जन्म 1903 में हुआ. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा गया है.

चितेतसु वतनअबे, सबसे बुजुर्ग जापानी पुरुष है. उनकी उम्र 112 साल है. वह निगता प्रांत के जोतेसु के रहने वाले हैं.

नीलमः दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करने वाले एक भारतीय व्यक्ति को एक यात्री के सामान से दो आम चुराने के लिए अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ा. 27 वर्षीय एक भारतीय कर्मचारी पर वर्ष 2017 में आम चोरी करने का आरोप लगा था. व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने 6 दिरहम मूल्य कीमत के आम चुराए थे. आरोपी ने कहा है कि उसने उन्हें भारत के लिए माल की खेप से चुराया था.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने कहा कि वह उस वक्त प्यासा था और पानी की तलाश कर रहा था। जब उसने फलों का बॉक्स खोला और दो आम पाए तो उसने उन्हें खा लिया.

पुलिस ने इस मामले में व्यक्ति को अप्रैल 2018 में पूछताछ के लिए बुलाया था. बाद में उसे गिरफ्तार किया गया और उस पर फल चोरी का आरोप लगाया गया.

जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसने अगस्त 2017 में फल खाया था, लेकिन अब 2019 में यह मामला सामने क्यों आया है इस बारे में रिकॉर्ड्स में कुछ नहीं बताया गया है.

दुबई पुलिस के वकील के अनुसार, हवाईअड्डे पर एक सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिग्स की जांच कर रहा था, तभी उसने पाया कि एक कर्मचारी भारत जाने वाले विमान के यात्रियों के बैग्स को खोल रहा है.

यदि व्यक्ति को दोषी पाया जाता है तो उसे जेल में सजा काटने के साथ-साथ, चुराए गए आमों के बराबर का मूल्य और जुर्माना देना पड़ सकता है.

अनिलः बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा यूं तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती, लेकिन उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अकसर वायरल होतेरहतेहैं. हाल ही मेंनव्या नवेलीका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. इस वीडियो में नव्या अमेरिका की सड़कों पर एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्टार किड खुद को 'फिट' रखने के लिए खूब मेहनत करती नजर आ रही हैं।

बता दें अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा न्यूयॉर्क की फोरडम युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. नव्या अकसर इसी तरह न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक्सरसाइज करती नजर आती हैं।

अनिलः इसी के साथ प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यहीं संपन्न होता है।

....

जोक्स

पहला जोक

पत्नी ने पति को मैसेज किया, ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना। और हां, पड़ोसन ने तुम्हारे लिए हैलो कहा है।

हज़बैंड- कौन सी पड़ोसन

पत्नूः कोई नहीं। मैंने केवल इसलिए मैसेज के अंत में पड़ोसन का नाम लिखा ताकि मैं श्योर हो सकूं कि तुमने मैंसे पढ़ लिया है।

दूसरा जोक

टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहासुनाओ...पप्पू- सर मुझे नहीं आताटीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना हीसुना दो...पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा...टीचर- बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है...

तीसरा जोक

हम लड़के जब तक Career बनाकर

अपने पैरों पर खड़े होते है,

तबतक हमारी Class की लड़कियों के बच्चे

अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगते है…

रेडियो प्रोग्राम