ईद-उल-फितर दिवस मनाया उइगुर चाचा बटूर तुर्सुन के परिवार ने

2021-05-14 19:06:34

13 मई को मुसलमानों का ईद-उल-फितर दिवस है। उसी दिन के दौपहर बाद चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के तुर्फ़ान शहर के ज्वलंत पहाड़ सामुदायिक स्क्वायर में उइगुर चाचा बटूर तुर्सुन के परिवार ने विभिन्न जातीय समूहों के पड़ोसियों के साथ गायन व नृत्य किया और यह दिवस मनाया है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम