शी चिनफिंग ने छिंगह्वा यूनिवर्सिटी का दौरा किया
चीन के प्रसिद्ध छिंगह्वा यूनिवर्सिटी की स्थापना की 110वीं वर्षगांठ मनायी जाने वाली है। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 अप्रैल को इस यूनिवर्सिटी का दौरा किया। उन्होंने क्रमशः ललित कला कॉलेज, इमेजिंग और स्मार्ट तकनीक प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया, और यूनिवर्सिटी में सुधार को गहन करने और शिक्षा में सृजन करने से जुड़ी स्थिति को जाना। बाद में शी चिनफिंग ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करके महत्वपूर्ण भाषण भी दिया।
छिंगह्वा यूनिवर्सिटी एक विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना वर्ष 1911 में हुई। वर्ष 1952 के बाद वह एक व्यापक अनुसंधान वाला विश्वविद्यालय बना। यहां से पढ़कर कई प्रसिद्ध विद्वान निकले। केवल अकदमीशियनों की संख्या लगभग 600 है। जबकि यहां से कई राजनेता भी निकले। गौरतलब है कि वर्ष 1975 से वर्ष 1979 तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने छिंगह्वा यूनिवर्सिटी के रासायनिक उद्योग विभाग में अध्ययन किया।
चंद्रिमा