अमेरिका द्वारा तैयार नाटक के खत्म होने का समय आ चुका है ! – चीन
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 26 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तथ्यों ने बार-बार साबित किया है कि शिनच्यांग मुद्दा निश्चित रूप से जाति, धर्म या मानवाधिकार का मुद्दा नहीं है, बल्कि अलगाववाद विरोधी, हिंसा व आतंकवाद विरोधी और हस्तक्षेप विरोधी मुद्दा है। झूठ और गलत जानकारी देने में अमेरिका और पश्चिमी पक्ष का वास्तविक उद्देश्य चीन की सुरक्षा और स्थिरता को नुकसान पहुंचाना और चीन के विकास को रोकना है।
उस दिन संवाददाता सम्मेलन में हुआ छुनयिंग ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिन लूथर पॉवेल के कार्यालय प्रधान, पूर्व थल सेना कर्नल लॉरेंस विल्करसन ने साल 2018 में खुले आम कहा था:“सीआईए के लिए चीन को अस्थिर करने का सबसे अच्छा तरीका चीन में उथल-पुथल मचाना है। उन उईगुरों के साथ पेइचिंग को उत्तेजित करें, बिना बाहरी ताकतों के, सीधे तौर पर चीन को भीतर से तबाह करें।”
इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने कहा कि इराक युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से स्वीकार किया कि तथाकथित शिनच्यांग उईगुर मुद्दा अमेरिका द्वारा चीन में गड़बड़ पैदा करने और चीन को बाधित करने वाले रणनीतिक षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं था। अब, अमेरिका और उसके कई पश्चिमी सहयोगियों ने अपने काले हाथों को शिनच्यांग में बर्फ़ के समान सफेद कपास तक बढ़ाया और तथाकथित "मजबूर श्रम", "अनिवार्य नसबंदी" और यहां तक कि "जातीय नरसंहार" और अन्य सनसनीखेज "अपराधों" की आड़ में चीन के संबंधित संस्थाओं और कर्मियों पर प्रतिबंध लगाया।
प्रवक्ता ने कहा कि आज का चीन इराक और सीरिया नहीं है, और तत्कालीन आठ देशीय गठबंधन सेना के लौह खुर के नीचे दबा छिंग राजवंश का अंतिम काल भी नहीं है। चीन खुला और ईमानदार है। तथ्य और सच्चाई चीन के खिलाफ़ सभी दुर्भावनापूर्ण झूठ और अफवाहों को उजागर करेंगे।
प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन के पास राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों और गरिमा की रक्षा करने के लिए पर्याप्त दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और क्षमता है। अब अमेरिका द्वारा तैयार नाटक के समाप्त होने का समय आ गया है!
(श्याओ थांग)