शी चिनफिंग ने फूचोउ का दौरा किया
2021-03-25 16:05:56
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 24 मार्च को चीन के फूच्येन प्रांत के फूचोउ शहर में निरीक्षण दौरा किया। शहरी निर्माण योजना, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अवशेषों का संरक्षण और उद्यम नवाचार और विकास की स्थिति को समझने के लिए उन्होंने स्थानीय प्रसिद्ध सांस्कृतिक गलियों, ब्लॉक और फूग्वांग कंपनी का दौरा किया।
(मीरा)