फ़ुच्यान का सर्वेक्षण किया चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने
2021-03-23 16:25:26
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 मार्च को चीन के फ़ुच्यान प्रांत का सर्वेक्षण किया। उसी दिन के दौपहर बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नानपिंग शहर के वुइशान नेशनल पार्क के स्मार्ट मैनेजमेंट सेंटर, शिंगछुन नगर के यानज़ीख पारिस्थितिक चाय उद्यान और जूशी पार्क की क्रमशः यात्रा की और स्थानीय पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण, चाय उद्योग का विकास और पारंपरिक संस्कृति का विरासत आदि परिस्थितियों की समझ में आया है।