चीन में बुजुर्गों का सुखमय जीवन

2021-03-20 19:13:55

यह पेइचिंग शहर में स्थित एक आवासीय क्षेत्र में बुजुर्गों के लिये सरकार द्वारा आयोजित एक गतिविधि है। शिक्षक ने बुजुर्गों को लाल झंडे की बुनाई करना सिखाया है। फिर सभी दादा-दादी ने बड़े मज़े से अपने छोटे झंडे की बुनाई की। माना जाता है कि ऐसी हस्तशिल्प वस्तुओं को बनाना बुजुर्गों के दिमाग के लिये बहुत लाभदायक होता है, और अल्जाइमर रोग की रोकथाम भी की जा सकती है।

गौरतलब है कि 20वीं शताब्दी के 90वें दशक से चीन में बुजुर्गीकरण की प्रक्रिया तेज़ बनी हुई है। अनुमान है कि वर्ष 2040 तक 65 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या चीन की कुल जनसंख्या के 20 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी। चीन सरकार जनसंख्या के बुजुर्गीकरण पर बड़ा ध्यान देती है, और सक्रिय रूप से बुजुर्गों से जुड़े कार्यों का विकास करती है। चीन में बुजुर्ग बुनियादी जीवन की गारंटी पाने के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक व मनोरंजन गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं। बुजुर्गों का जीवन ज्यादा से ज्यादा खुशहाल होता जा रहा है।

रेडियो प्रोग्राम