शी चिनफिंग द्वारा प्रयुक्त प्राचीन सूक्तियाँ-10

2021-03-13 20:45:34

“मजबूत घास ही तेज़ हवा का सामना कर सकती है, प्रचण्ड आग में तपकर ही शुद्ध स्वर्ण परखा जा सकता है ” यह सूक्ति कहाँ से ली गयी है? यह सब से पहले “वाँग बा की जीवनी ”नामक लेख में लिखी हुई मिली, जो हान राजवंश के एक ऐतिहासिक किताब“पूर्वी हान का इतिहास ”में से एक था लेख में कहा गया थाः“जो यींग छुआन में मेरा पीछा किया था, वे सब मर चुके हैं, सिर्फ़ तुम ही जीवित हो। इससे यह सिद्ध होता है कि मज़बूत घास ही तेज़ हवा का मुकाबला कर सकती है” इसका क्या अर्थ है?अर्थ यही है कि सिर्फ़ तेज़ हवा में ही हम जान सकते हैं कि कौन सा घास सब से कठोर है, सिर्फ़ सकंट में ही जान सकते हैं कि कौन सब से विश्वासनीय है। यह उपमा बहुत सार्थक है, इसलिये बाद में उस का उद्धरण बार बार किया गया था। और एक पंक्ति से कविता की पंक्तियाँ हो गयीं। यह कविता थाङ राजवंश के सम्राट थाईज़ुन ने लिखा था, नाम है “श्यओ यू के लिये” मूल पंक्ति यह हैः “कठोर घास तेज़ हवा का मुकाबला कर सकती है, उथल-पुथल दुनिया में ही स्वामिभक्त अधिकारी की पहचान होती है”

रेडियो प्रोग्राम