शी चिनफिंग द्वारा प्रयुक्त प्राचीन सूक्तियाँ-8

2021-03-11 19:34:05

“मार्ग छोटा होने पर भी गंतव्य तक पहुँचने के लिये कदम उठाना अपरिहार्य है,कार्य तुच्छ होने पर भी उसे पूरा करने के लिये मेहनत करना आवश्यक है” यह शाश्वत सत्य है।किसी भी व्यक्ति या कार्य के लिये सब से गंभीर समस्या यह है कि लोग सिर्फ़ बातें करते हैं, काम नहीं, लक्ष्य ऊँचा होता है लेकिन योग्यता निम्न।चाहे अध्ययन करते हों या कोई कार्य,वास्तविकता का सामना करना चाहिये, गहराई से व्यवहार करना चाहिये, व्यवहार से सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है। दीर्घकालिक कार्यों में मेरा सबसे गहरा अनुभव यह रहा है कि समाजवाद कठिन प्रयास का ही परिणाम है।

रेडियो प्रोग्राम