शी चिनफिंग द्वारा प्रयुक्त प्राचीन सूक्तियाँ-7
“देश पर शासन करने के निश्चित नियम हैं,पर मूल है जनता के लिये लोकप्रद होना।” जनता केंद्रित विकास का विचारधारा अमूर्त और दुर्बोध संकल्पना नहीं है।यह केवल नारों और विचारों में ही नहीं होना चाहिये,बल्कि आर्थिक समाज के विकास की सभी कड़ियों में अभिव्यक्त होना चाहिये। हम जनता के मुख्य स्थान पर दृढ़ रहेंगे,जनसमुदाय की सुखमय जीवन की आशा के अनुकूल बढ़ते रहेंगे। सब से व्यापक जनसमुदाय के बुनियादी हितों को अच्छी तरह साकार करते रहेंगे, सुरक्षित करते रहेंगे और विकसित करते रहेंगे, इस उद्देश्य को पक्का कर लेंगे कि विकास जनता के लिये है, जनता पर निर्भर है और विकास के फल का आनंद जनता ही उठाए।