शी चिनफिंग द्वारा प्रयुक्त प्राचीन सूक्तियाँ-6
2021-03-09 11:11:19
“छीमीन याओशू ”(छठी शताब्दी में कृषि-उद्योग का एक विश्वकोश) में “अनुकूल मौसम और लाभदायक भौगोलिक स्थिति के अनुसार कम श्रम से अधिक सफलताएँ मिलती हैं”का वर्णन है। इन अवधारणाओं के द्वारा मौसम, मृदा व मानव को एक सूत्र में पिरोने पर ज़ोर दिया गया है।पारिथितिकी को मानव समुदाय के साथ जोड़कर प्रकृति के नियमों के अनुसार अनुकूल समय व उचित मात्रा में उपयोग के द्वारा हमारे पूर्वजों का प्रकृति व मानव के बीच महत्वपूर्ण संबंध के बारे में पता चलता है।