चीन में आयोजित दो सत्र पर सीवाईएल अध्यक्ष की चर्चा

2021-03-08 15:08:54

इन दिनों पेइचिंग में एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय युवा नेताओं के संघ (सीवाईएल) के अध्यक्ष हिमाद्रिश सुवन ने चाइना मीडिया ग्रुप को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि दो सत्र आज के वैश्वीकरण और महामारी के माहौल में न केवल चीन, बल्कि दुनिया के लिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन द्वारा प्रस्तुत योजना का वैश्विक मायने होता है। यह राजनीतिक सभा दुनिया की सबसे बड़ी जन आबादी और दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में हो रही है, तो यह स्वाभाविक है कि विश्व की निगाहें इस पर पुरी तरह होगी।

रेडियो प्रोग्राम