शी चिनफिंग द्वारा प्रयुक्त प्राचीन सूक्तियाँ-4
2021-03-05 09:23:23
संघर्ष करना कष्टदायक होता है। महत्वाकांक्षी होने से बलिदान भी होना पड़ता है, फिर भी संसार को बदलने की हिम्मत होती है। ”
संघर्ष होगा तो उसमें बलिदान भी होगा। हमें हमेशा निडरता की भावना और निःस्वार्थ समर्पण की भावना विकसित करना चाहिए। जो व्यक्ति संघर्षशील होते हैं वे भावनात्मक रूप से धनी होते हैं और वे विशेषकर जीवन के आनंद को समझते हैं और उसका आनंद भी उठाते हैं।