खांगबा टीवी का 2021 तिब्बती नववर्ष समारोह आयोजित
पिछले कुछ वर्षों से तिब्बती पंचाग के अनुसार नये साल की पूर्व-बेला पर पूरे परिवार के सदस्यों का इकट्ठा होकर छुनवान देखते हुए नये साल का स्वागत करना तिब्बती लोगों का रीति रिवाज है। तिब्बती पंचाग के अनुसार वर्ष 2021 लौह वृषभ का साल है। 12 फरवरी को न केवल चीनी चंद्रवर्ष का प्रथम दिन है, बल्कि तिब्बती नववर्ष का भी पहला दिन है। इस दिन तिब्बती भाषा में चीन के खांगबा टीवी स्टेशन का 2021 नववर्ष समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह का विषय तिब्बती लौह वृषभ का नववर्ष जश्न मनाना है, जो तिब्बत से जुड़े सभी क्षेत्रों के दर्शकों के लिए एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम है।
तिब्बती नववर्ष समारोह खांगबा टीवी स्टेशन द्वारा हर नव वर्ष के पहले दिन तैयार एक चतुर्मुखी सांस्कृतिक कार्यक्रम है। लगभग 4 घंटे तक तक चले समारोह में गीत, नृत्य, ओपेरा आदि 30 से अधिक प्रचुर कलात्मक कार्यक्रम शामिल हुए। इन कार्यक्रमों से नये युग में चीनी लोगों की उदात्त भावना और शिंगहाई-तिब्बत पठार में लोगों का सुखमय जीवन स्पष्ट से अभिव्यक्त हुए हैं।