नववर्ष की शुभकामनाएं दी विदेशी राजदूतों ने

2021-02-11 17:27:25

चीन स्थित कई देशों के राजदूतों और दोस्तों ने चीनी नववर्ष (वृषभ वर्ष) पर शुभकामनाएं दी।

चीन में मौजूद विभिन्न देशों के राजदूतों और दोस्तों ने चीनी नववर्ष (वृषभ वर्ष) पर शुभकामनाएं दी हैं। इनमें से चीन स्थित अफगानिस्तान के राजदूत जाविद ए क़ईम, लाओस की राजदूत खम्फौ इरन्थवन्ह, बांग्लादेश के राजदूत महबूब उज़ ज़मान, नेपाली मिनिस्टर सुशील कुमार लमशाल, जापानी राजदूत तरुमी हीदियो, श्रीलंका के राजदूत पालिता कोहना, ईरान के राजदूत मोहम्मद केशवार्ज़ादेह, इंडोनेशिया के राजदूत जौहरी ओरातमनगुन, सूडान गणराज्य के राजदूत गफ़र फैसल अहमद, भारतीय उद्योग व वाणिज्य संघ (फिक्की) के कार्यकारी निदेशक अतुल डालाकोटी और केन्या के केन्याटा विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान की प्रभारी हेलेन कीन्दे गुआनताई आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम