बोलते चीनी खजाने---उड़न अप्सरा
2021-02-08 18:03:23
मैं गंगा नदी के जलक्षेत्र में पैदा हुई। मंद मानसून और उपजाऊ मिट्टी ने मेरे आकर्षक तन को जन्म दिया। हम साथ-साथ रहने की खुशी में हैं। देवता और बुद्ध को घेरे हुए सुगंधित संगीत बजाती हैं। अद्भुत ध्वनि निकालकर, नाच सकती हैं। मानसून की बयार में मैं उत्तर के अनंत आकाश की ओर उड़ती हूं।