म्यांमार के विभिन्न पक्ष कानून के मुताबिक मतभेदों का समाधान करें: चीन

2021-02-02 15:20:42

1 फ़रवरी की सुबह म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिइंट और स्टेट कौंसिलर आंग सान सू की तथा सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के कुछ उच्च अधिकारियों को सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था। इसके बाद ठीक उसी दिन यंगून शहर में कई प्रदर्शन हुए हैं। भिक्षुओं और आम लोगों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने यंगून शहर के बड़े स्तूप के पास मार्च किया। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि हम संविधान के सभी उल्लंघनों का विरोध करते हैं, और कृपया जनता की आवाज़ सुनो। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद था।  

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने म्यांमार की स्थिति की चर्चा में कहा कि हम म्यांमार में हुई घटना पर ध्यान देते हैं, और संबंधित स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं। चीन म्यांमार का अच्छा पड़ोसी देश है। हमें आशा है कि म्यांमार के विभिन्न पक्ष संविधान और कानून के ढांचे में मतभेदों का समाधान कर सकेंगे, और राजनीतिक व सामाजिक स्थिरता की रक्षा करेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम