पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 7 जून की सुबह दो यात्री रेल गाड़ियों में भिड़ंत होने से कम से कम 36 लोग मारे गए और अन्य 70 से अधिक घायल हुए।
पाकिस्तान की रेलवे कंपनी के प्रवक्ता ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि 700 से अधिक लोगों को ले जाने वाली यात्री रेलगाड़ी 7 तारीख की तड़के कोडजी क्षेत्र में पटरी से जा उतरी। कुछ मिनट बाद 500 से अधिक लोगों को ले जाने वाली एक अन्य यात्री रेलगाड़ी पटरी से उतर गई पहली रेलगाड़ी से जा टकरायी।
स्थानीय मीडिया ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से कहा कि कई घायलों की स्थिति गंभीर है, इसलिए इस घटना में मृतकों की संख्या के आगे बढ़ने की संभावना है।
घटना के बाद बचाव अभियान चलाने के लिए बचाव दल और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
(आलिया)