भारत की निशानी·स्वीट मिशन--मीठी रोटी
2020-12-31 18:31:34
Happy Diwali!क्या आप लोग जानते हैं कि चीन में भी दीवाली त्योहार मनाया जाता है? जी हाँ। हर वर्ष इस मौके पर चीन में रहने वाले भारतीय लोग स्थानीय लोगों के साथ यह सबसे बड़ा त्योहार मनाते हैं। और इस साल 14 नवंबर को मैं भी इस उत्सव में उपस्थित हुई। चलिए चीनी लड़की नीलम के साथ इस मीठी यात्रा में मीठी रोटी का आनंद उठा लीजिए।