स्वास्थ्य शिक्षा और मॉड्यूलर अस्पताल की स्थापना
2020 की शुरुआत से अब तक, कोरोना वायरस से पैदा हुई कोविड-19 महामारी सारी दुनिया में फैल रही है। यह न केवल मानव जाति के सामने मौजूद विश्व-व्यापी सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात घटना है, बल्कि मानव जाति के इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना भी है।
चौथी“बेल्ट एंड रोड युवा निर्माता कैम्प और शिक्षक वर्कशॉप”गतिविधि में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने कोरोना वायरस की जानकारी लेने की पूर्वशर्त पर वैज्ञानिक प्रयोग और सर्वेक्षण किया, उन्होंने कोरोना वायरस से संबंधित वैज्ञानिक ज्ञान और सिद्धांत सीखे, महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रभावी नीतियों और तरीकों को समझा। टीम सहयोग के जरिए निश्चित ख़ास जन समुदाय के लिए कोविड-19 के खिलाफ़ सुरक्षा दिशा-निर्देश बनाये।
मौजूदा गतिविधि में विद्यार्थियों ने मॉड्यूलर अस्पताल का डिजाइन किया, वैज्ञानिक वर्गीकृत उपचार उपायों के उपयोग से चिकित्सा संसाधनों के कारगर इस्तेमाल संबंधी जानकारी भी हासिल की।
(श्याओ थांग)