एक साथ पहाड़ चढ़ें और एक साथ खाई को पार करें
2020-11-21 19:42:15
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20 नवंबर की रात को पेइचिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 27 वें एपेक नेताओं की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेकर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मलेशिया में एक कहावत है---एक साथ पहाड़ चढ़ें और एक साथ खाई को पार करें। महामारी की रोकथाम और नियंत्रण करना अब सबसे जरूरी काम है। चीन टीके, सार्वजनिक स्वास्थ्य, छोटे, मध्यम और सूक्ष्म उद्यमों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एपेक का समर्थन करता है, ताकि महामारी की रोकथाम और आर्थिक सुधार में योगदान दिया जा सके।