तीसरा चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला होगा शुरू, सीएमजी तैयार
2020-11-02 18:10:10 CRI
तीसरा चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला 4 नवंबर को शांगहाई में उद्घाटित होगा। कोविड-19 महामारी फैलने की स्थिति में आयात के विषय के साथ दुनिया में पहला राष्ट्रीय स्तर का मेला है। आयात मेले के दौरान चाईना मीडिया ग्रुप के संवाददाता 6 बड़े प्रदर्शनी क्षेत्रों में विश्व के शीर्ष 500 सीईओ के साथ बातचीत करेंगे। चाईना मीडिया ग्रुप 5जी प्लस 4के माध्यम से मेले में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्ट करेगा।
(वनिता)