शी चिनफिंग ने क्वांगतुंग प्रांत का निरीक्षण दौरा किया

2020-10-13 13:23:00 CRI

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 अक्तूबर को दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत का दौरा किया।

क्वांगतुंग प्रांत चीन में रूपांतर और खुले कार्यों के अग्रिम मोर्चे पर स्थित है। वर्ष 1989 से क्वांगतुंग प्रांत का उत्पादन मूल्य हमेशा चीन के सभी राज्यों में सबसे अधिक है। वर्ष 2019 में क्वांगतुंग प्रांत की जीडीपी 100 खरब युआन तक रही और प्रांत में सभी 16 लाख गरीब लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया गया है। वर्ष 2012 में पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग ने क्वांगतुंग प्रांत का तीन बार दौरा किया है।

अपनी यात्रा में शी चिनफिंग ने छाओचाउ शहर के सांस्कृतिक केंद्र तथा नव तकनीक कंपनी के उत्पादन केंद्र आदि का दौरा किया। छाओचाउ शहर में सानहुआन ग्रुप कंपनी की प्रयोगशाला और उत्पादन कार्यशाला के दौरे में शी चिनफिंग ने इस कंपनी की तकनीकी विकास स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दुनिया अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रही है, चीन को आत्म नवाचार वाले आत्म निर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।

सानहुआन ग्रुप कंपनी चीन में प्रगतिशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और उन्नत सामग्री के अनुसंधान, विकास और उत्पादन कंपनी है। शी चिनफिंग ने कंपनी के कर्मचारियों को देश को शक्तिशाली बनाने और समृद्धि की प्राप्ति के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी।

रेडियो प्रोग्राम