शी चिनफिंगः प्राचीन शहर का अच्छे से संरक्षण करें

2020-10-13 15:53:12 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के निरीक्षण दौरे पर हैं। 12 अक्तूबर को उन्होंने प्रसिद्ध शहर छाओचो में प्राचीन अवशेषों का निरीक्षण किया, दुकान जाकर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक इलाकों के संरक्षण और बाजारों की बहाली की स्थिति की जानकारी ली।

छाओचो के प्राचीन सड़क पर स्थानीय लोगों ने शी चिनफिंग का हार्दिक स्वागत किया। शी चिनफिंग ने कहा कि छाओचो में कढ़ाई, ओपेरा, चाय और खानपान चीनी संस्कृति की अमूल्य वस्तुएं हैं। हम इस शहर को प्यार करते हैं, तो अच्छे से इसका संरक्षण करेंगे और निर्माण करेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम