शी चिनफिंग ने प्राइमरी विद्यार्थियों को चीनी राष्ट्र के बड़े वृक्ष बनने की प्रेरणा दी
2020-09-17 12:14:50 CRI
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 सितंबर को मध्य दक्षिणी चीन के हूनान प्रांत का निरीक्षण दौरा किया। वे रुछंग काउंटी में याओ जातीय जिले में एक प्राइमरी स्कूल पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उन्हें अच्छी तरह पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि मुझे आशा है कि चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान तुम लोगों की पीढ़ी में साकार होगा। तुम लोग छोटे से पौधे हो, हम तुम्हारी देखभाल और रक्षा करने वाले हैं। अंत में तुम बड़े वृक्ष बनोगे, भविष्य में चीनी राष्ट्र का बड़ा वन और प्रतिभाओं का वन बनोगे।