शी चिनफिंग :पेइचिंग में राष्ट्रीय सेवा उद्योग के विस्तार वाले आदर्श क्षेत्र का निर्माण
2020-09-04 23:54:54 CRI
2020 चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 4 सितंबर की रात को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में वीडियो भाषण देते हुए कहा कि चीन राजधानी पेइचिंग को राष्ट्रीय सेवा उद्योग के विस्तार और खुलेपन वाले मिश्रित आदर्श क्षेत्र के निर्माण को समर्थन करेगा।