महासचिव के भाषण पर सभा में पांच बार तालियां बजीं

2020-09-03 21:21:36 CRI

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी, चीनी राज्य परिषद और केंद्रीय सैन्य आयोग ने 3 सितंबर के दोपहर बाद पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध तथा विश्व के विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय की 75 वीं जयंती पर एक सभा आयोजित की। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सभा में भाषण दिया।

शी ने बयान देते हुए कहा कि चीनी जनता इस पर कभी सहमत नहीं होगी कि कोई भी ताकत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास को विकृत करे और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बदनाम करती हैं। चीनी जनता इस पर भी कभी सहमत नहीं होगी कि कोई भी ताकत चीनी विशेषता वाले समाजवादी मार्ग को बदले। चीनी जनता इस पर भी कभी सहमत नहीं होगी कि कोई भी ताकत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को चीनी जनता से अलग रखे। चीनी जनता इस पर भी सहमत नहीं होगी कि कोई भी ताकत उनके आधिपत्य वाली विचारधारा चीन पर जबरन लादे और चीन की दिशा को बदले। चीनी जनता इस पर भी सहमत नहीं होगी कि कोई भी ताकत चीनी लोगों के शांतिपूर्ण विकास तथा चीन और अन्य देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को बिगाड़ने का काम करे।

रेडियो प्रोग्राम