जन हितों को प्राथमिकता देनी होगी

2020-08-14 18:12:44 CRI

वर्ष 2020 में नये कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी फैलने से चीन के आर्थिक विकास पर गंभीरता से प्रभावित हुआ। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने खुद महामारी की रोकथाम के कार्यों का नेतृत्व किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नींव जनता है। हमें जन हितों से केंद्रीत विकास विचारधारा पर डटा रहेंगे और जनता की जान-माल और स्वास्थ्य की गारंटी के लिए हम हरसंभव काम करेंगे।

जनता देश का मूल है, यह विचार चीन की पारंपरिक संस्कृति का विचार ही था। चीन के अनेक पुराने ग्रंथों ने भी आम लोगों के हितों को प्राथमिकता देने का विचार प्रकट किया था। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना से ही जन हितों की वफादार प्रतिनिधि है। हमारे सभी विभागों का एक ही विचार है यानी जनता के हितों को प्राथमिकता देनी होगी।

वुहान शहर में महामारी की रोकथाम करने के विशेष युद्ध में चीनी चिकित्सकों, जिनमें बहुत से कम्युनिस्ट पार्टी सदस्य हैं, ने आम लोगों की जान की रक्षा के लिए भरपूर कोशिश की है और लोग भी इन चिकित्सकों के योगदान के लिए बहुत आभारी हैं।

रेडियो प्रोग्राम