यूथ्सुन गांव ——स्वच्छ जल और हरे-भरे पहाड़ अमूल्य संपत्ति हैं

2020-08-14 14:00:01 CRI

1990 के दशकमें चीन के चच्यांग प्रांत की आनजी काउंटी के यूथ्सुन गाव में सबसे बड़ा चूना पत्थर का खनन था और आसपास का पर्यावरण बेहद प्रदूषित था। 15 अगस्त, 2005 को चच्यांग प्रांत की सीपीसी पार्टी समिति के सचिव शी चिनफिंग ने यूथ्सुन गांव का निरीक्षण दौरा करने के दौरान “स्वच्छ जल और हरे-भरे पहाड़ अमूल्य संपत्ति हैं”वैज्ञानिक शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए हरित विकास का रास्ता दिखाया। क्या आप जानना चाहते हैं कि 15 साल बाद यूथ्सुन गांव के विकास की मौजूदा स्थिति कैसी है?आइए, इस वीडियो को देखते हैं.....

रेडियो प्रोग्राम