पुरानी आर्थिक शक्तियों को अपग्रेड करना होगा
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कुछ समय पूर्व यह कहा था कि चीन की पुरानी आर्थिक शक्तियों का अपग्रेड होना पड़ेगा। इस संदर्भ में एक कहावत भी है, वो इस तरह है पक्षी के पिंजरे में पुराने पक्षी के स्थान पर एक नया और सुन्दर पक्षी से लिया जाना चाहिए।
आम लोगों का मानना भी है कि पक्षी के पिंजरे में पुराने पक्षी के स्थान को नये पक्षी से लेने का मतलब नवाचार करना ही है। पुराने और निम्न स्तरीय उद्योग को उच्च-अंत वाले में परिवर्तित किया जाएगा। लेकिन आर्थिक विकास के संदर्भ में पुराने पक्षी बदलने के साथ-साथ पक्षी के पिंजरे का नवीनकरण भी करना पड़ता है, ताकि नयी पक्षी को जीवित रहने की सही गुंजाइश मिल सके।
चीनी भाषा में एक और मुहावरा है फीनिक्स का निर्वाण, जिसका मतलब है किसी का पुनःजन्म होना। इस वर्ष के अप्रैल में महासचिव शी चिनफिंग ने चच्यांग प्रांत का दौरा करते समय कहा कि चच्यांग प्रांत को पक्षी के पिंजरे में पुराने पक्षी का स्थान एक नये पक्षी से लेने और फीनिक्स का निर्वाण होने की भावना से आर्थिक विकास का उच्च गुणवत्ता वाला लक्ष्य साकार करना चाहिये। इसके प्रति हमारे टिप्पणीकार ने समीक्षा करते हुए कहा कि आज जब चीनी अर्थव्यवस्था के सामने अभूतपूर्व दबाव का सामना करना पड़ा है, तब हमें पुरानी आर्थिक शक्तियों का उन्नयन करने में कड़ी मेहनत से नयी स्थितियां पैदा करने का प्रयास करना चाहिये।
( हूमिन )