​तिब्बत की गर काऊंटी में स्थानांतरित लोगों का खुश जीवन

2020-07-26 17:36:50 CRI

तिब्बत के आली क्षेत्र में स्थित गर काऊंटी के खांगलो नये आवासीय क्षेत्र में 28 वर्षीय खांगचू अपने पति व दो बच्चों के साथ रहती हैं। खांगचू के दो मंजिला घर में तीन बेडरूम और दो हॉल हैं जिसका कुल क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर है। उसके अलावा एक आँगन भी है।

इससे पहले खांगचू चराई क्षेत्र में रहती हैं। पेयजल व बिजली प्राप्त नहीं है, और जीवन स्तर भी बहुत कठोर है। पर आज उनके मकान में न सिर्फ़ पेयजल व बिजली अबाधित है, बल्कि फर्नीचर और सभी घरेलू उपकरण भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार खांगलो नये आवासीय क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 900 से अधिक मू है (एक हेक्टेयर लगभग 15 मू है)। इसका निर्माण करने के लिये कुल 50 करोड़ युआन की पूंजी लगायी गयी। वर्ष 2016 के दिसंबर में पहले खेप वाले चरवाह इसमें रहने लगे। अभी तक कुल 714 चरवाह परिवार यहां रहते हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 3295 है।

खांगचू के परिचय के अनुसार यहां स्थानांतरित होने के बाद वे खांगलो कपड़ा व गलीचा बनाने वाले कारखाने में काम करती हैं। हर महीने उन्हें तीन हजार से अधिक युआन की कमाई होती है। उनके पति एक तंबाकू कंपनी में गार्ड हैं। हर महीने का वेतन 3500 युआन है। बच्चों की शिक्षा में कोई खर्च नहीं होता, और अस्पताल जाने के लिये चिकित्सा बीमा भी है।

खांगचू के अनुसार पहले के जीवन की अपेक्षा अब परिवार की आय बढ़ गयी है, जीवन स्तर भी उन्नत हो गया है। कहा जा सकता है कि उनके जीवन में ज़मीन-आसमान का बदलाव आया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम