चीनी राष्ट्रपति उच्च विद्यालय से स्नातक विद्यार्थियों के रोजगार का ख्याल

2020-07-24 16:01:32 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 जुलाई को पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत की राजधानी छांगछुन में चीनी मोटर गाड़ी समूह के अनुसंधान एवं विकास केंद्र का निरीक्षण दौरा किया, जहां उन्होंने कुछ अभी-अभी विश्वविद्यालय से स्नातक हुए विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस समूह में स्नातक हुए विद्यार्थियों की दाखिला स्थिति के बारे में पूछा। समूह के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के मुताबिक, इस वर्ष समूह में कुल 1115 स्नातक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। इसे सुनकर शी चिनफिंग बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव से इस वर्ष उच्च विद्यालयों में स्नातक विद्यार्थियों को रोजगार हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की विभिन्न स्तरीय समिति और सरकार स्नातक विद्यार्थियों के रोजगार मुद्दे का ख्याल रखती हैं और उचित स्थित तैयार करने में सक्रिय हैं। विश्वविद्यालय से स्नातक होने वाले व्यापक विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिले। उन्हें आशा है कि स्नातक विद्यार्थी अपने जीवन आदर्श की प्राप्ति के लिए मेहनत के साथ काम करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम