राष्ट्रीय वाहन ब्रांड का जोर विकास किया जाए- शी चिनफिंग

2020-07-24 15:56:44 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 जुलाई को पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत की राजधानी छांगछुन का निरीक्षण दौरा किया, इस दौरान वे चीनी मोटर गाड़ी समूह के अनुसंधान एवं विकास केंद्र गए और औद्योगिक प्रौद्योगिक अनुसंधान व विकास की जानकारी ली। उन्होंने“होंगछी”ब्रांड वाले स्वनिर्मित नए वाहनों को देखा।

शी चिनफिंग ने संबंधित तकनीशियनों को प्रेरणा देते हुए कहा कि मुख्य कोर प्रौद्योगिकी को अपने हाथों में ले लें, राष्ट्रीय वाहन ब्रांड का जोर विकास करें।

बता दें कि चीनी मोटर गाड़ी समूह की स्थापना 1953 में हुई, जिसे नए चीन में वाहन उद्योग का पालना माना जाता है, जहां क्रमशः च्येफ़ांग, तोंगफ़ंग और होंगछी आदि स्वनिर्मित ब्रांड वाले वाहनों का उत्पादन किया गया। वर्तमान में इस समूह द्वारा 4 करोड़ 54 लाख 80 हज़ार से अधिक कारों का उत्पादन और बिक्री हुई।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम