काली भूमि का संरक्षण किया जाए- शी चिनफिंग
उत्तर-पूर्वी चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज उत्पादन और काली भूमि के संरक्षण तथा कृषि मशीनीकरण का दौरा करने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 22 जुलाई को चीलिन प्रांत के सीपींग शहर पहुंचे।
सीपींग शहर पूर्वोत्तर चीन के अनाज भंडार के नाम से मशहूर है। इस शहर की लीशू कांउटी में शी चिनफिंग ने मकई मानकीकृत उत्पादन अड्डे का दौरा किया और अनाज उत्पादन, काली भूमि के संरक्षण और प्रयोग संबंधी जानकारी ली। शी चिनफिंग ने“खेती योग्य भूमि में पांडा”के रूप में माने जाने वाली काली भूमि के संरक्षण पर जोर दिया।
बताया गया है कि इस वर्ष मकई मानकीकृत उत्पादन अड्डे में मकई का उत्पादन 75 करोड़ किलोग्राम होगा, जिससे किसानों की आय में 2 करोड़ 50 लाख युआन से ज्यादा बढ़ेगी।
(श्याओ थांग)