शी चिनफिंग ने क्रांतिकारी युद्ध मेमोरियल हॉल का दौरा किया

2020-07-23 17:40:24 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 जुलाई को पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत के सीपींग शहर में क्रांतिकारी युद्ध मेमोरियल हॉल का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि देश भर में 1.4 अरब लोगों और नौ करोड़ पार्टी सदस्यों, विशेष रूप से सभी स्तरीय नेताओं को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और नये चीन के इतिहास का अच्छी तरह अध्ययन करना चाहिये, ताकि हमारे महान समाजवादी कार्यों को पीढ़ी दर पीढ़ी पारित किया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम