उईगुर जाति समेत विभिन्न जातियों की स्वतंत्रता का हनन नहीं
शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के उप प्रधान यालीखुन याखुब ने हाल में कहा कि अमेरिका द्वारा जारी "2020 उईगुर मानवाधिकार नीति अधिनियम" में कहा गया कि शिनच्यांग ने अल्पसंख्यक जातियों के खिलाफ़ प्रणालीबद्ध भेदभाव वाली नीति अपनाई, जिनमें उनके बाहर निकलने, संचार की स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई की प्राप्ति जैसी राजनीतिक अधिकार छीनना शामिल है। याखुब के मुताबिक, यह वास्तविक तथ्यों का बिलकुल उल्लंघन और झूठी बात है।
यालीखुन याखुब ने कहा कि चीनी संविधान के मुताबिक, नागरिकों की शारीरिक स्वतंत्रता और संचार की स्वतंत्रता को कानूनी ढंग से रक्षा की जाती है। शिनच्यांग में उईगुर जाति समेत विभिन्न जातियों के नागरिकों के बाहर जाने और संचार की स्वतंत्रता का कभी हनन नहीं किया गया है। वर्तमान में लाखों शिनच्यांग मूल के लोग विदेश में रहते हैं। शिनच्यांग वासी स्वतंत्रता के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क करते हैं। शिनच्यांग में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति का है, स्वतंत्र रूप से विदेश आते-जाते हैं।
उन्होंने कहा कि चीन में कानून का शासन है, कानून के सामने हर नागरिक समान है। चाहे कोई भी व्यक्ति हो, या किसी भी जाति के हो, कानून का उल्लंघन कर उसे कानून के अनुसार सज़ा मिलेगी। अमेरिका के तथाकथित“अल्पसंख्यक जातियों के निष्पक्ष सुनवाई वाले अधिकार को छीनना”बिलकुल निराधार है।