शिनच्यांग में बेगार नहीं है
हाल में अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी देशों के राजनेताओं ने कहा कि शिनच्यांग में अल्पसंख्यक जातियों के लोगों को मजबूर कर श्रम करवाया जाता है। इसकी चर्चा में शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त प्रदेश के मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी विभाग के प्रभारी रहोमेनच्यांग तावू ने कहा कि यह बिलकुल निराधार है।
रहोमेनच्यांग तावू ने परिचय देते हुए कहा कि शिनच्यांग चीन के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में स्थित है, जिसका विकास अपेक्षाकृत पीछा हुआ है और जिसकी गरीब आबादी अपेक्षाकृत ज्यादा है। खास तौर पर दक्षिण शिनच्यांग सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक है। रोजगार गरीबी उन्मूलन के लिए सबसे कारगर उपाय होता है। घर में एक व्यक्ति को नौकरी पाने से पूरा परिवार गरीबी से छुटकारा पा सकेगा।
इधर के वर्षों में शिनच्यांग ने सक्रिय रूप से रोजगार नीति उपनायी है और विभिन्न जातियों के लोगों के नौकरी पाने को मदद दी। 2019 के अंत तक शिनच्यांग ने 2 करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी दी है।
साथ ही शिनच्यांग ने श्रमिकों के हितों के रक्षा कार्य भी बड़ा महत्व देता है। विभिन्न जातियों के लोग समानता और स्वेच्छा से काम कर सकते हैं और सामाजिक बीमा पाते हैं।
पश्चिमी देशों के लोगों की जबान में बेगार की कथनी का मकसद शिनच्यांग की अल्पसंख्यक जातियों के लोगों के नौकरी करने के अधिकार को छीनना है, चीनी उद्यमों पर दबाव डालना है और विदेशी उद्यमों के चीन में निवेश करने के विश्वास पर असर पड़ना है। उन्होंने शिनच्यांग के विकास को बर्बाद करने की साजिश बनायी है।
(श्याओयांग)