मानव जाति अंततः महामारी पर विजय पा सकेगी : शी चिनफिंग

2020-06-18 10:32:41 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 जून की रात को पेइचिंग में चीन-अफ्रीका एकजुट होकर कोविड-19 की रोकथाम के विशेष शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की और भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में एक साथ फैसला किया कि और घनिष्ठ चीन-अफ्रीका साझे भविष्य का निर्माण किया जाएगा। आज हम इस विशेष शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। यह पेइचिंग शिखर सम्मेलन में किए गए वचन का कार्यान्वयन है और महामारी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए योगदान भी है। विश्वास है कि मानव जाति अंततः महामारी पर विजय पा सकेगी। चीनी और अफ्रीकी लोग अवश्य और अच्छा जीवन बिताएंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम