नागरिकों की जान सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा में भरसक कोशिश करें : शी चिनफिंग

2020-06-18 10:33:59 CRI

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 जून की रात को पेइचिंग में चीन-अफ्रीका एकजुट होकर कोविड-19 की रोकथाम के विशेष शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की और भाषण दिया।

राष्ट्रपति शी ने कहा कि महामारी अभी भी पूरी दुनिया में फैल रही है। चीन और अफ्रीका के सामने महामारी की रोकथाम, अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने और जन जीवन की गारंटी देने के कठिन काम मौजूद हैं। हमें जनता और लोगों की जान को प्राथमिकता देते हुए संसाधन की समग्र योजना बनाने के साथ एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए, ताकि भरसक कोशिशों से नागरिकों की जान सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके और महामारी से पैदा बुरे असर को न्यूनतम स्तर तक कम किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम