जनता के साथ
2020-06-15 15:29:20 CRI
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग हमेशा समय निकालकर जनता के बीच जाता है और जनता के साथ दिल की बातें कहते रहे।
उनहोंने कहा, इतिहास नागरिकों द्वारा लिखित है
सभी सफलताओं का श्रेय नागरिकों को देते हैं
नागरिकों में जड़ जमाते हैं
नागरिकों पर निर्भर रहते हैं
तो हमें अंतहीन शक्ति मिलेगी
किसी भी हालत में नहीं रुकेंगे
साहस के साथ आगे बढ़ेंगे