शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

2020-06-09 19:51:35 CRI

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने 8 जून को पश्चिमोत्तर चीन के निंगश्या ह्वेइ स्वायत्त प्रदेश का निरीक्षण दौरा किया। उसी दिन दोपहर बाद उन्होंने क्रमशः वूचोंग शहर के होंगसीफू कस्बे के होंगडे गांव, पीली नदी के वूचोंग शहर के भाग, चिनशिंग कस्बे के स्वर्ण पार्क समुदाय का दौरा किया। वहां उन्होंने स्थानीय गरीबी उन्मूलन कार्य और पीली नदी के पारिस्थितिक संरक्षण आदि स्थिति के बारे में जाना।

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के दौरे का प्रथम पड़ाव होंगडे गांव था, जहां रहने वाली जनता मुख्य तौर पर निंगश्या के शीहाईकू से आए हैं, जो चीन में सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक है। तीस से अधिक वर्षों में लाखों शीहाईकू वासियों को क्रमशः बाहर स्थानांतरित किया गया है। वे अपने नये घरों का निर्माण कर रहे हैं। वर्ष 2019 तक होंगडे गांव में गरीबी दर बड़ी हद तक कम होकर 0.78 प्रतिशत तक आ पहुंची है। वार्षिक प्रति व्यक्ति आय भी 8345 युआन तक पहुंच गयी है।

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

निंगश्या वूचोंग शहर के चिनशिंग कस्बे के चिनहुआयुआन समुदाय में निवासियों की कुल संख्या 13850 है। उनमें ह्वेई, मांचू, मंगोलियाई, तिब्बती आदि अल्पसंख्यक जातियों की जनसंख्या 45 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। समुदाय में विभिन्न जातीय जनता सामंजस्यपूर्ण रूप से रहती हैं। इस समुदाय को राष्ट्रीय जातीय एकता व प्रगति मॉडल समूह की उपाधि भी मिली है।

चिनहुआयुआन में शी चिनफिंग ने स्थानीय जातियों की सह-अस्तित्व स्थिति की हालत का पता लगाया। उन्होंने कहा कि चीन लोक गणराज्य एक बहु-जातीय समाजवाद का बड़ा परिवार है। आप लोगों की बस्ती ह्वेइ और हान जाति प्रधानता वाला सामुदायिक इलाका है, जहां का अच्छा विकास हो रहा है, खासकर विभिन्न जातियों के लोगों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध उल्लेखनीय है। हम सब लोग चीनी राष्ट्र बड़े परिवार के सदस्य हैं। गरीबी उन्मूलन, व्यापक खुशहाली, आधुनिकीकरण की प्राप्ति में किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं छूटना चाहिए। हम हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ेंगे। इससे न केवल चीनी राष्ट्र की पाँच हज़ार वर्षीय सभ्यता जाहिर होती है, बल्कि चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था की उत्कृष्टता भी दिखाई दे रही है।

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

निरीक्षण के दौरान, शी चिनफिंग ने स्वयं सेवकों की प्रतिनिधि, 70 वर्षीय ह्वेइ जाति की बुजुर्ग महिला वांग लानहुआ से मुलाकात की, जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की एक सदस्य हैं। उन्होंने साल 2005 में एक स्वयं सेवक दल की स्थापना की, शुरु में इस दल में सिर्फ 7 सदस्य थे, लेकिन आज इसमें 60 हजार स्वयं सेवक जुड़ चुके हैं। ज्यादा से ज्यादा स्वयं सेवक स्वयं सेवा में भाग ले रहे हैं। यह खबर सुनकर शी चिनफिंग बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि समाजवाद को हासिल करने की जरूरत है, विभिन्न जातियों के नागरिकों को एक साथ समान रूप से कोशिश करनी चाहिए। स्वयं सेवकों को पूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। आप लोगों का प्रयास और योगदान धन्यवाद देने योग्य है।

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन

शी चिनफिंग के निंगश्या में निरीक्षण दौरे का पहला दिन


रेडियो प्रोग्राम