स्पेन में महामीर के मुकाबले में जुटी चीनी स्वयंसेवक ली या
स्पेन में कोविड-19 महामारी पैदा होने के बाद स्थानीय चीनी स्वयंसेवा संगठन ने अस्पातल को चिकित्सक सामग्री दान देने की गतिविधि आयोजित की ।इस दौरान चीनी स्वयंसेवक ली या को पता चला कि स्थानीय चिकित्साकर्मी चीन में कोविड-19 से लड़ाई की पहली पंक्ति में कार्यरत विशेषज्ञ के साथ संपर्क करना चाहते हैं ताकि चीन का अनुभव सीखा सकें ।इस तरह उस ने अन्य स्वयंसेवकों के साथ स्पेन और चीन के चिकित्सकों के संवाद के लिए एक आनलाइन मंच स्थापित किया ताकि एक साथ कोविड-19 रोगियों के इलाज में मिलने वाले सवाल का समाधान किया जाए ।
महामारी के फैलाव के साथ विश्व भर में 1200 से अधिक डॉक्टर और 200 से अधिक वैश्विक स्वयंसेवकों ने आनलाइन पर संवाद किया और 530 से अधिक सवालें का समाधान किया गया ।(वेइतुंग)