फूच्येन प्रांत के शीआन गांव में गरीबी उन्मूलन की कहानी

2020-05-27 01:09:19 CRI

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने वर्तमान संसदीय सत्र में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि इस साल गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य अवश्य पूरा किया जाएगा और समग्र तौर पर खुशहाल समाज के निर्माण को आगे बढ़ाया जाएगा। आज मैं एनपीसी के प्रतिनिधि चांग ल्येनशंग का इंटरव्यू लूंगी। वे दक्षिण चीन के फूच्येन प्रांत के लोंगयेन शहर के शिनल्वो जिले स्थित शीआन गांव के पार्टी सचिव हैं। हम एक साथ शीआन गांव में गरीबी उन्मूलन की कहानी सुनेंगे।


रेडियो प्रोग्राम