शी चिनफिंग : निजी उद्यमों को समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आगे बढ़ना चाहिये

2020-05-23 23:28:25 CRI

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 मई को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में उपस्थित आर्थिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ विचार विनिमय किया।

सलाहकार सम्मेलन के सदस्य ल्यू यूंग हाउ ने निजी उद्यमों के लिए संकट को अवसर बदलने के सवाल पर बयान दिया। उनकी बातें सुनने के बाद शी ने कहा कि चीन में निजी उद्यम की भूमि बंजर जैसी हुआ करती थी। लेकिन आज निजी उद्योगों का उल्लेखनीय विकास किया गया है, जो चीनी विशेषता वाले समाजवाद के लिए अद्भुत योगदान पेश कर रहा है। हमें निरंतर तौर पर संघर्ष करना और कठिनाइयों को दूर करना चाहिये।

आज निजी उद्योग चीनी विकास की अनिवार्य शक्ति है। उन्हें चीन में 50% से अधिक कर-वसुली और 60% से अधिक जीडीपी प्राप्त है। शी ने निजी उद्योगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विभिन्न काल में विभिन्न समस्याओं का समाधान करना चाहिये। हमें विकास का नया रास्ता खोजना चाहिये।

रेडियो प्रोग्राम