शी चिनफिंग:हमें अपने किसानों का समर्थन करना होगा

2020-05-23 23:22:38 CRI

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने 23 मई को पेइचिंग में आयोजित चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में आर्थिक जगत के प्रतिनिधियों के साथ विचार विनिमय करते हुए कहा कि समान अमीर बनने के रास्ते में चीनी किसानों को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिये। हमारी ऐसी भावना है कि हम जरूर ही अपने किसान भाइयों का समर्थन करेंगे। समाजवाद के समान अमीर के रास्ते पर किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिये।

शी ने यह दोहराया कि नये कोरोना वायरस महामारी की मुश्किलों को दूर कर गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य साकार करना चाहिये। और 1.4 अरब जनसंख्या वाले चीन के लिये किसी भी समय कृषि की नींव को कमजोर नहीं करना चाहिये। नई स्थिति में चीन के कृषि विकास में कृषि उत्पाद संरचना, जोखिम-रोधी क्षमता तथा कृषि आधुनिकीकरण स्तर को बढ़ाने के जैसे सवालों का समाधान करना चाहिये।

रेडियो प्रोग्राम