शी चिनफिंग की भीतरी मंगोलियाई प्रतिनिधि मंडल की बैठक में भागीदारी
2020-05-22 19:04:48 CRI
कोरोनावायरस निमोनिया महामारी की वजह से स्थगित 2020 एनपीसी का तीसरा पूर्णाधिवेशन 22 मई को पेइचिंग में उद्धाटित हुआ। उस दिन दोपहर बाद, भीतरी मंगोलियाई प्रतिनिधि मंडल के एक सदस्य के रूप में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस प्रतिनिधि-मंडल की बैठक में भाग लिया और अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सुबह उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा प्रस्तुत सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया।