शी चिनफिंग : हर कीमत पर जनता के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा की जाएगी
13वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का तीसरा पूर्णाधिवेशन 22 मई को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने उसी दिन दोपहर बाद भीतरी मंगोलियाई प्रतिनिधि मंडल के साथ सरकार की कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श करते समय कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सदैव जनता के हितों को प्राथमिकता देती रहती है।
उन्होंने कहा कि हम सदैव जनता के केंद्रित विकास की विचारधारा पर डटे रहेंगे। चाहे कितनी भी चुनौती और दबाव, और चाहे कितनी भी कुर्बानी और कीमत देनी पड़े, यह बात हमेशा अटूट और अपरिवर्तनीय है। हम हर कीमत पर जनता के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे।