शी चिनफिंग ने शानशी प्रांत की राजधानी थाईय्वान का दौरा किया
2020-05-12 17:19:24 CRI
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने 12 मई को चीन के शानशी प्रांत की राजधानी थाईय्वान का दौरा किया।
शी चिनफिंग ने क्रमशः शानशी के सुधार प्रदर्शन जिले स्थित प्रशासनिक सेवा केंद्र और थाईय्वान आयरन एंड स्टील ग्रुप जाकर परंपरागत विनिर्माण उद्योग में सुधार, उद्यमों में उत्पादन की बहाली, पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण की रोकथाम आदि की स्थिति की निगरानी की।
(ललिता)