शी चिनफिंग ने चीनी उद्यम से वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी चोटी पर पहुँचने का आह्वान किया
2020-05-12 21:50:43 CRI
12 मई की सुबह शानशी प्रांत की यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने थाईकांग स्टेनलीस स्टील सूक्षम स्ट्रिप कॉर्परेशन लिमेटिड जाकर उत्पादन की स्थिति का पता लगाया और मजदूरों के साथ बात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि कारखाना देखर वे बहुत उत्साहित हैं ।उच्च व नवीन तकनीक का शानशी प्रांत में समृद्ध विकास हो रहा है ।थाईकांग प्रोद्योगिकी सृजन में निरंतर बढ़ रहा है और ढांचागत सुधार हो रहा है। मुझे बहुत अच्छा लगा ।आशा है कि आप लोग स्टेन्लेस स्टील के क्षेत्र में ऊंची चोटी पर निरंतर आगे बढ़ेंगे ।( वेइतुंग)